अदम्य हौसले की मिसाल: दिव्यांग शिक्षक मुकेश कुमार बैरवा ने विशेष गहन पुनर्निरीक्षण में किया 100% कार्य
अजमेर, 24 नवम्बर। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी बंटी देवी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्हारिया के शिक्षक एवं भाग संख्या 95 के बीएलओ मुकेश कुमार बैरवा ने शारीरिक दिव्यांगता के बावजूद अद्भुत साहस, कर्तव्यनिष्ठा और मेहनत दिखाते हुए विशेष गहन पुनर्निरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम का समस्त कार्य 21 नवम्बर तक पूर्ण कर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
मुकेश कुमार बैरवा ने सुरवाईजर बालूराम और पटवारी कानाराम गुर्जर के सहयोग से क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता विवरणों का सत्यापन किया। उन्होंने परिवार आधारित लिंकिंग तथा गणना प्रपत्रों के ऑनलाइन कार्य को भी पूरी जिम्मेदारी से अंजाम दिया।
शारीरिक चुनौतियों के बावजूद उन्होंने लगातार फील्ड में जाकर कठिन परिस्थितियों में भी काम किया। उनका यह समर्पण सिद्ध करता है कि मजबूत इच्छाशक्ति और सकारात्मक संकल्प किसी भी बाधा को छोटा बना देते हैं।
स्थानीय प्रशासन और क्षेत्रवासियों ने उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उन्हें अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। मुकेश कुमार बैरवा की यह लगन न केवल निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता को मजबूत करती है, बल्कि समाज के लिए भी एक सशक्त संदेश देती है।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज