जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी कार्यों की प्रगति पर कसा शिकंजा
अजमेर, 3 जनवरी। जिला कलक्टर लोकबंधु ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में बजट घोषणाओं के तहत स्वीकृत कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र प्रारम्भ कर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए। इसी प्रकार बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत जिन कार्यों के कार्यादेश जारी हो चुके हैं और कार्य प्रारम्भ कर दिए गए हैं, उनकी सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए तथा शेष कार्यों की निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर कार्य शुरू किए जाएं।
फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने अटल प्रगति पथ योजना के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत सड़कों के लिए निविदा प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ कर कार्यादेश जारी करने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही संपर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवादों के संबंध में परिवादियों से समय पर संवाद स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के अंतर्गत स्वीकृत सड़क एवं पुलिया मरम्मत कार्यों की भी समीक्षा की गई। भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रक्रियाधीन कार्यों, जिनमें डीएफसीसीआईएल स्टेशन को राष्ट्रीय राजमार्ग-8 से जोड़ने वाली दो लेन सड़क तथा गगवाना से राष्ट्रीय राजमार्ग को खोड़ा गणेश मंदिर से जोड़ने वाली दो लेन सड़क शामिल हैं, के संबंध में जिला कलक्टर ने अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने तथा प्रगति की नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार तंवर सहित अन्य अभियंता एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज