सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन, मोदी के वर्चुअल संबोधन के साथ उत्साह चरम पर
अजमेर, 25 दिसम्बर। सांसद खेल महोत्सव-2025 के अंतर्गत अजमेर संसदीय क्षेत्र में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का गुरुवार को पटेल स्टेडियम में भव्य एवं गरिमामय समापन समारोह सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों, आयोजकों एवं खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए युवाओं को खेलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने का संदेश दिया। समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी एवं अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक निवास हुड्डा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव-2025 के पंजीयन में अजमेर लोकसभा क्षेत्र देश में आठवें स्थान पर रहा, जो क्षेत्र में खेलों के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहभागिता उनके खेलों के प्रति समर्पण का प्रतीक है, जिससे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ा है और खेलों को सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव क्षेत्रीय प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने का मंच प्रदान करता है। हार-जीत को समान भाव से स्वीकार करना ही खेल भावना है और मैदान में उतरने वाला हर खिलाड़ी विजेता होता है।
भागीरथ चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म तिथि पर सुशासन दिवस मनाया जा रहा है, जिनका “हार नहीं मानूंगा” का संदेश प्रत्येक खिलाड़ी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने महाराजा सूरजमल की पुण्य तिथि का उल्लेख करते हुए उनके शौर्य से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिभा अभावों में निखरती है और वही उसे मजबूती प्रदान करती है।
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक निवास हुड्डा ने नई खेल नीति की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ी देश की शान होते हैं और खेल व्यक्ति को ऊंचाइयों तक पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि नई खेल नीति के कारण भारत ने एशियन गेम्स में 107, पैरा गेम्स में 114 और कॉमनवेल्थ गेम्स में 69 पदक हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि 2030 में कॉमनवेल्थ और 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी भारत के लिए गर्व की बात होगी। अपने संघर्ष साझा करते हुए उन्होंने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत, जुनून और आत्मविश्वास से सफलता प्राप्त की जा सकती है।
समापन समारोह के दौरान भागीरथ चौधरी और दीपक निवास हुड्डा स्वयं मैदान में उतरे और कबड्डी खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, जिससे दर्शकों और खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ने छुपी प्रतिभाओं को मंच दिया है और हार-जीत से ऊपर उठकर अगली प्रतियोगिता की तैयारी करने की प्रेरणा दी है। उपमहापौर नीरज जैन ने कहा कि खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया की सोच के साथ स्थानीय खिलाड़ी विश्व पटल पर पहचान बनाएंगे। पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गेना, अध्यक्ष जीतमल प्रजापत और अध्यक्ष रमेश सोनी ने भी खेल महोत्सव को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगनारायण व्यास ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो, बास्केटबॉल, कबड्डी, रस्सा कशी, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती, कराटे एवं स्केटिंग सहित अनेक खेलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर पारितोषिक प्रदान किए गए।
विभिन्न खेलों में हॉकी पुरुष वर्ग में श्रीनगर विजेता और अजमेर शहर उपविजेता रहा, जबकि महिला वर्ग में अराई विजेता और सरवाड़ उपविजेता रहा। बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में किशनगढ़ विजेता और विजयनगर उपविजेता, महिला वर्ग में अजमेर शहर विजेता रहा। कबड्डी, खो-खो, योगा, वॉलीबॉल, रस्साकशी, टेबल टेनिस, क्रिकेट, कुश्ती, एथलेटिक्स, स्केटिंग और बैडमिंटन सहित सभी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
समारोह में अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, जिला कलक्टर लोक बन्धु, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, सांसद खेल महोत्सव के संयोजक देवेन्द्र सिंह शेखावत, सुभाष चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, पूर्व उपसभापति राकेश काकड़ा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष करतार जाट, विक्रम सिंह, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवदान सिंह, सुभाष वर्मा, समरथ सिंह राठौड़, महेन्द्र सिंह मझेवला, किशन बंग, किशनगोपाल दरगढ़, राजेन्द्र रावत, विकास अधिकारी सुधीर पाठक सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज