करोल बाग में ‘स्पेशल 26’ स्टाइल लूट, फर्जी आयकर टीम का एक और आरोपी गिरफ्तार
मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में आयकर विभाग की छापेमारी टीम का फर्जी सदस्य बनकर एक आभूषण कार्यशाला को लूटने के आरोप में 49 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह वारदात बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ से प्रेरित होकर अंजाम दी गई थी। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के मदनगीर निवासी शेख अकरम के पास से चोरी किया गया 130.162 ग्राम सोना बरामद किया है और अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
पुलिस के अनुसार 27 नवंबर को पांच से छह लोग आभूषण की कार्यशाला में कथित तौर पर घुस गए थे। आरोपियों में से एक ने दिल्ली पुलिस की नकली वर्दी पहन रखी थी, जबकि अन्य ने आयकर अधिकारियों का रूप धारण किया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने मालिक और कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए, परिसर की फर्जी तलाशी ली और करीब 1.1 किलोग्राम सोना लेकर फरार हो गए। भागने से पहले आरोपी सीसीटीवी डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज