वंदे मातरम बहस पर राजनीतिक घमासान: जयराम रमेश का मोदी और भाजपा पर तीखा प्रहार
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने लोकसभा में जारी वंदे मातरम बहस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और उनके साथी राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत की सच्ची भावना पर लिखी गई दो सबसे महत्वपूर्ण पुस्तकें तक नहीं पढ़ पाए हैं। उन्होंने रुद्रंगशु मुखर्जी की सॉन्ग ऑफ इंडिया: ए स्टडी ऑफ नेशनल एंथम और सब्यसाची भट्टाचार्य की वंदे मातरम: द बायोग्राफी ऑफ ए सॉन्ग का उल्लेख करते हुए कहा कि ये दोनों देश के सर्वश्रेष्ठ इतिहासकारों की रचनाएं हैं।
जयराम रमेश ने तीखे शब्दों में कहा कि भाजपा नेताओं से इस स्तर की जानकारी की उम्मीद करना अतिशयोक्ति है, क्योंकि वे जनता के सामने अपने झूठ के लिए पहले ही बेनकाब हो चुके हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि लोकसभा और राज्यसभा में तीन दिनों तक वंदे मातरम पर बहस चली, और कुछ भाषणों में राष्ट्रगान का ज़िक्र भी आया, लेकिन यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी ने इन प्रामाणिक पुस्तकों को नहीं पढ़ा।
इससे पहले लोकसभा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर हुई चर्चा के दौरान विभिन्न दलों के नेताओं ने बंकिम चंद्र चटर्जी की इस रचना की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका को रेखांकित किया। बहस के बीच भाजपा और विपक्ष के सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी देखने को मिले। बहस की शुरुआत करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वंदे मातरम ने स्वतंत्रता आंदोलन को ऊर्जा दी और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम इसके 150 वर्ष पूरे होने के साक्षी हैं। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम स्वतंत्रता, त्याग, शक्ति, पवित्रता, समर्पण और लचीलेपन को प्रेरित करने वाला सर्वव्यापी मंत्र है।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज