माकड़वाली में नवनिर्मित जलाशय का लोकार्पण, क्षेत्र को मिलेगा नियमित पेयजल
अजमेर, 13 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को माकड़वाली गांव में नवनिर्मित 50 किलोलीटर क्षमता वाले उच्च जलाशय का लोकार्पण किया। यह जलाशय विधायक कोष के अन्तर्गत एक करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से अल्प अवधि में तैयार किया गया है। इसके शुरू होने से आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को पीने के पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
इस अवसर पर वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि जलाशय के निर्माण से माकड़वाली क्षेत्र के साथ-साथ आसपास की अनेक कॉलोनियों एवं उससे सटे इलाकों को भी नियमित और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि अजमेर की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं। सड़क, पानी, बिजली और सीवरेज सहित सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहयोग से यह परियोजना तय समय सीमा में पूरी की गई है, जिससे अब क्षेत्रवासियों को टैंकरों और निजी जल स्रोतों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह जलाशय आत्मनिर्भर और विकसित अजमेर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आमजन की सुविधा और सहूलियत में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में अजमेर के हर वार्ड तक पेयजल और स्वच्छता सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज