निःशुल्क 10 दिवसीय क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ
अजमेर, 13 दिसम्बर। आयुर्वेद विभाग के अन्तर्गत खांडल विप्र छात्रावास, कृषि उपज मण्डी के पास जयपुर रोड किशनगढ़ में विशाल स्तर पर दस दिवसीय अन्तरंग अर्श एवं भगंदर क्षारसूत्र निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उप निदेशक डॉ. हनुमान मीना एवं शिविर प्रभारी डॉ. राजावत ने बताया कि यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर संचालित किया जा रहा है, जो आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। शिविर में अर्श, भगंदर आदि रोगों से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क शल्य उपचार किया जा रहा है तथा मरीजों को 10 दिनों तक रहने एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। शिविर में अर्श, भगंदर के अतिरिक्त अन्य आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धतियों से भी उपचार किया जा रहा है, जिसमें अग्निकर्म चिकित्सा द्वारा विभिन्न वात रोगों, घुटनों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका, फ्रोजन शोल्डर, पैरों की कीले एवं त्वचा पर होने वाले मस्सों का उपचार शामिल है, वहीं पंचकर्म पद्धति द्वारा वात रोगों से ग्रसित सायटिका, कमर दर्द एवं पुराने जोड़ों के दर्द का उपचार किया जा रहा है। जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बहिरंग मरीजों का उपचार किया जा रहा है। यह निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर 21 दिसम्बर तक निरंतर चलेगा। शिविर की समाप्ति तक लगभग 80 मरीजों को शल्य चिकित्सा के लिए भर्ती किया गया है तथा अब तक लगभग 650 मरीज बहिरंग चिकित्सा से लाभान्वित हो चुके हैं। शिविर में डॉ. आशीष सोनी, डॉ. हेमराज सेन, डॉ. दिनेश मीना, डॉ. रवि वर्मा, गिरिराज शर्मा, तनुज सैनी और दीपचंद ने अपनी सेवाएं दीं।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज