Trending News

कलाकारों ने खुले रंगमंच को कांच की तरह चमकाया, स्वच्छता का दिया सशक्त संदेश

:: Editor - Omprakash Najwani :: 31-Dec-2026
:

अजमेर, 31 दिसम्बर। स्वच्छ भारत अभियान की भावना को साकार करते हुए अजमेर कलाकार संघ ने स्वच्छता मेरी जिम्मेदारी, मेरा अधिकार अभियान के अंतर्गत नववर्ष की पूर्व संध्या पर सूचना केंद्र के खुले रंगमंच परिसर में व्यापक सफाई अभियान चलाया। कलाकारों ने श्रमदान कर पूरे रंगमंच परिसर की गहन सफाई की और उसे कांच की तरह चमकाकर स्वच्छता के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस दौरान कलाकारों ने खुले रंगमंच के मंच स्थल, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, दोनों ओर की गैलरियों तथा रंगमंच के बाहर स्थित पूरे चौक की सफाई कर परिसर को पूर्णतः स्वच्छ एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान किया।

स्वच्छ भारत ब्रांड एंबेसडर एवं वरिष्ठ लोक कलाकार गोपाल बंजारा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में प्रारंभ किए गए स्वच्छ भारत अभियान को अजमेर कलाकार संघ की टीम निरंतर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, गांवों, ढाणियों, मेलों एवं विभिन्न सार्वजनिक आयोजनों में नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रयास की श्रृंखला में सूचना केंद्र के खुले रंगमंच की सफाई कर यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल सरकार की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी और अधिकार है। इस अभियान में कलाकार महेश वैष्णव, कृष्ण गोपाल पाराशर, सुशीला, जगदीश, कोमल, नानू, अरुण सहित अन्य कलाकारों ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए श्रमदान किया।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक भानु प्रताप सिंह, सहायक निदेशक संतोष प्रजापति, जनसंपर्क अधिकारी मयंक राज गुर्जर सहित कार्यालय कर्मियों ने कलाकारों के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और स्वच्छता अभियान में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News