एलीवेटेड रोड का नामकरण ‘रामसेतु’, चौथी भुजा भी आवागमन के लिए खुली
अजमेर, 14 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को एलीवेटेड रोड की चौथी भुजा का शुभारंभ कर पूरे मार्ग को ‘रामसेतु’ नाम की सौगात दी। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में शहर के संत, प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही एलीवेटेड रोड का नामकरण ‘रामसेतु’ कर विधिवत अनावरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा इसी वर्ष एलीवेटेड रोड के नामकरण ‘रामसेतु’ को स्वीकृति प्रदान की गई थी। यह निर्णय राष्ट्रीय गौरव, सांस्कृतिक चेतना और ऐतिहासिक विरासत को सहेजने की भावना के अनुरूप लिया गया है।
उन्होंने कहा कि अजमेर की एलीवेटेड रोड स्टेशन रोड, पृथ्वीराज मार्ग, कचहरी रोड एवं नसियां जी रोड के ऊपर से होकर गुजरती है, जो शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ते हुए यातायात को निर्बाध बनाती है। ‘रामसेतु’ नामकरण से यह मार्ग भौतिक के साथ-साथ सांस्कृतिक रूप से भी शहर को जोड़ने का कार्य करेगा।
फव्वारा चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में देवनानी ने कहा कि अजमेर में राष्ट्रीय गौरव को अग्रणी रखने का एक सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पूर्व में गुलामी के प्रतीक रहे नामों को बदलकर राष्ट्रीय एवं ऐतिहासिक गौरव के अनुरूप नामकरण किए गए हैं। इसी क्रम में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के होटल ‘खादिम’ का नाम बदलकर ‘अजयमेरू’ रखा गया, फॉयसागर झील का नाम ‘वरुण सागर’ किया गया तथा स्टेशन रोड स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम ‘महर्षि दयानंद विश्रांति गृह’ किया गया।
इस अवसर पर नृसिंह मंदिर के महंत श्यामशरण दास, सतीश बसंल, योगेश शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज