संसदीय क्षेत्र के सभी ब्लॉकों में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में उत्साह का माहौल
अजमेर, 17 दिसंबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया और फिट इंडिया विज़न से प्रेरित तथा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की पहल पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ पूरे अजमेर संसदीय क्षेत्र में एक साथ हो गया है। 17 से 19 दिसंबर तक चलने वाली तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं अजमेर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं और ब्लॉकों में उत्साह और व्यापक जनभागीदारी के साथ आयोजित की जा रही हैं।
संसद के शीतकालीन सत्र के कारण केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी दिल्ली में व्यस्त रहने के बावजूद उनके निर्देशानुसार सांसद खेल महोत्सव का आयोजन पूरे क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से प्रारंभ हुआ। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता सुभाष चौधरी ने विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और सांसद का संदेश आमजन तक पहुंचाया। वहीं, अजमेर ब्लॉक में भाजपा प्रदेश महामंत्री और देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया।
अजमेर ब्लॉक में भव्य आयोजन
अजमेर ब्लॉक (अजमेर शहर) में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तोपदड़ा में आयोजित उद्घाटन समारोह में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने की। विशिष्ट अतिथियों में जिला संयोजक सांसद खेल महोत्सव देवेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व उपमहापौर संपत सांखला, भाजपा जिला महामंत्री राजेश घाटे, मंडल अध्यक्ष रचित कछावा और विधायक प्रतिनिधि बलराज कच्छावा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ऊषा कच्छावा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास गालव और वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी खेल प्रकोष्ठ स्वराज सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।
किशनगढ़ क्षेत्र में सुभाष चौधरी ने संभाली कमान
किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़, पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीखेड़ा और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर में प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। भाजपा नेता सुभाष चौधरी ने इन आयोजनों में भाग लेकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री किशन बांग, जिला मंत्री पंकज पहाड़िया, मंडल अध्यक्ष शिवरतन सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष रंजीत खोड़ और भाजपा उपाध्यक्ष वेदप्रकाश दाधीच सहित संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी ब्लॉकों में खेल महोत्सव का शुभारंभ
केकड़ी, सावर, मसूदा, रूपनगढ़, विजयनगर, भिनाय, सरवाड़ और पीसांगन विधानसभाओं एवं ब्लॉकों में भी सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों एवं खेल परिसरों में प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो चुकी हैं। संबंधित क्षेत्रों में स्थानीय विधायक प्रतिनिधि, भाजपा जिला व मंडल पदाधिकारी, पूर्व जनप्रतिनिधि, पंचायत समिति व नगर निकाय प्रतिनिधि तथा खेल संयोजक उद्घाटन कार्यक्रमों में शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
खेल और राष्ट्र निर्माण का संदेश
विभिन्न कार्यक्रमों में वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट विज़न है कि ग्रामीण और वंचित पृष्ठभूमि से आने वाली खेल प्रतिभाओं को जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाए। सांसद खेल महोत्सव न केवल युवाओं को स्वस्थ और अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करता है, बल्कि उन्हें नशा, नकारात्मकता और असामाजिक गतिविधियों से दूर रखकर राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ता है।
आगे की रूपरेखा के अनुसार ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के उपरांत 21 से 25 दिसंबर तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता और समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी ब्लॉकों से चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। सांसद खेल महोत्सव 2025 आज अजमेर संसदीय क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूत करने, युवाओं को मंच देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने का सशक्त माध्यम बन रहा है।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज