अजमेर उत्तर को विकास की सौगात विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 79 लाख की सड़कों का किया शुभारम्भ
अजमेर, 27 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 79 लाख रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़कों का शुभारम्भ किया। इन विकास कार्यों से क्षेत्रवासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी तथा कॉलोनियों की आधारभूत संरचना सुदृढ़ होगी।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में झूलेलाल कॉलोनी, वरुण सागर रोड स्थित मुख्य सड़क का 43 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा। इसके अलावा वार्ड 77 में प्रेम प्रकाश आश्रम से वर्धमान मार्बल (गांधी नगर) तक 15 लाख रुपये तथा वार्ड 78 की चित्रकूट कॉलोनी सेक्टर-बी में भरत शर्मा के मकान के पास वाली गली में 21 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य कराए जाएंगे। सभी सड़कें सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित की जाएंगी।
इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड तक विकास पहुंचाना उनका संकल्प है। मजबूत सड़कें न केवल आवागमन को सुगम बनाती हैं, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और दैनिक गतिविधियों को भी गति देती हैं। उन्होंने निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध और मानकों के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर क्षेत्र में अब तक करोड़ों रुपये की सड़कों का निर्माण हो चुका है और आवश्यकता के अनुसार सीसी सड़कों का भी निर्माण कराया जा रहा है। पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नया रिजर्वायर प्रस्तावित है, जिससे बीसलपुर का पानी बेहतर प्रेशर के साथ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पेयजल परियोजनाओं, सुरक्षा कार्यों तथा महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक टॉयलेट जैसे जनोपयोगी कार्यों पर भी करोड़ों रुपये व्यय किए गए हैं।
कार्यक्रम में पार्षद दीपेन्द्र लालवानी, लाल सिंह रावत, विक्रम सिंह, दयाल राम सवासिया, शक्ति सिंह कच्छवाहा, विवेक सिंह रावत, योगेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज