अवैध संबंधों के संदेह में युवक की हत्या, शादीशुदा दंपती गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेंथल में 22 वर्षीय मुकेश की हत्या के मामले में एक शादीशुदा दंपती शानू अली और नगमा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या नगमा और मुकेश के बीच कथित अवैध संबंधों को लेकर की गई।
पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा के अनुसार, भोजीपुरा पुलिस टीम ने शानू अली और नगमा को जड़ाऊपुर क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया। जांच में महिला नगमा के फोन रिकॉर्ड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सेंथल निवासी मुकेश का शव पांच दिसंबर को एक गेहूं के खेत में मिला था। उसके भाई की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के बाद हुए पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या और मारपीट की पुष्टि हुई।
पूछताछ के दौरान शानू अली और नगमा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार, चार दिसंबर की रात शानू अली ने मुकेश को अपने घर पर पाया, जिसके बाद झगड़ा हुआ। उसी रात नगमा ने मुकेश को बाहर बुलाया, उसे शराब पिलाई और शानू अली के साथ मिलकर कथित तौर पर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज