Trending News

लोहागल में 22 करोड़ के विकास कार्य, महिलाओं के लिए नया स्नानघर बना सौगात

:: Editor - Omprakash Najwani :: 19-Dec-2025
:

अजमेर, 19 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को ग्राम लोहागल के विकास को गति देते हुए विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ किया।

देवनानी ने कहा कि लोहागल क्षेत्र के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए अब तक क्षेत्र में लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से अनेक विकास कार्य कराए गए हैं। विकास की यह धारा निरंतर जारी रहेगी और भविष्य में भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता गांव, ढाणी और मोहल्ले स्तर तक आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करना है, जिससे आमजन को बेहतर सड़क, स्वच्छता एवं बुनियादी ढांचे की सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध हो सकें।

शुभारम्भ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम लोहागल स्थित कुम्हार मोहल्ला में विधायक कोष वर्ष 2025-26 के तहत 21 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया गया। इससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र की कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी। इसी क्रम में ग्राम लोहागल की सिंह भूमि कॉलोनी में 7 लाख 25 हजार रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। यह सड़क कॉलोनीवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा और क्षेत्र के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होगा।

साथ ही ग्राम लोहागल के मोड़ी मोहल्ला में 5 लाख 63 हजार रुपए की लागत से महिला स्नानघर निर्माण कार्य का शुभारम्भ कर महिलाओं को स्वच्छता एवं मूलभूत सुविधाओं की महत्वपूर्ण सौगात प्रदान की गई। देवनानी ने कहा कि महिला सम्मान, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की सुविधाओं का विकास अत्यंत आवश्यक है। इससे महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार होगा।

देवनानी ने कहा कि इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से लोहागल क्षेत्र में आधारभूत संरचना मजबूत होगी, आमजन को सीधा लाभ मिलेगा और गांव के समग्र विकास को नई दिशा प्राप्त होगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News