महाराष्ट्र में बढ़ते बाल अपहरण पर राज ठाकरे की सरकार को चेतावनी
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में बच्चों के अपहरण की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में संगठित गिरोह सुनियोजित तरीके से छोटे बच्चों को निशाना बना रहे हैं, जबकि सरकार शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान बजट अनुमोदन पर अधिक ध्यान दे रही है और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों की अनदेखी कर रही है।
राज ठाकरे ने पत्र में राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 2021 से 2024 के बीच बाल अपहरण के मामलों में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने अंतरराज्यीय गिरोहों द्वारा बच्चों के अपहरण, उनसे जबरन मजदूरी करवाने और भीख मंगवाने पर गहरी चिंता व्यक्त की और इन गिरोहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कोई स्पष्ट रणनीति क्यों नहीं बनाई गई है।
ठाकरे ने कहा कि सरकारी आंकड़े अक्सर केवल बरामद किए गए बच्चों के प्रतिशत को दर्शाते हैं, जिससे समस्या की वास्तविक गंभीरता सामने नहीं आती। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को बचा लिए जाने के बाद भी उनके मानसिक आघात का समाधान नहीं हो पाता। उन्होंने पूछा कि ये गिरोह इतनी खुलेआम और लगातार कैसे काम कर रहे हैं और सरकार ने अब तक मजबूत और निर्णायक कार्रवाई क्यों नहीं की।
पत्र में राज ठाकरे ने विधानसभा में बाल अपहरण, लापता लड़कियों और अन्य सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने शीतकालीन सत्र की आलोचना करते हुए कहा कि यह सत्र मुख्य रूप से पूरक बजटों को मंजूरी देने तक सीमित रहा और कई बार प्रश्न उठने पर मंत्री अनुपस्थित रहे। उन्होंने सुझाव दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगते नजर आने वाले बच्चों की उचित पहचान की जाए और आवश्यकता पड़ने पर डीएनए परीक्षण के माध्यम से भी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से बाल अपहरण रोकने और कमजोर बच्चों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज