राज्य सरकार के दो वर्ष: मिशन लाइफ से लेकर सड़क सुरक्षा तक, जिले भर में विविध आयोजन
अजमेर, 18 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिले भर में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। “नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान” थीम के अंतर्गत सरकारी योजनाओं, पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित हुए।
सरकार के दो वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मिशन लाइफ थीम पर ब्लॉक अरांई के विद्यालयों में पर्यावरण जागरूकता रैली, पोस्टर, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिताएं एवं मिशन लाइफ प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अरांई ने बताया कि इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
मिशन लाइफ अभियान के अंतर्गत नगर निगम के सौजन्य से पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न स्वच्छता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। नगर निगम अजमेर एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से सावित्री स्कूल में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध एवं वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर चित्रकला, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिताएं कराई गईं। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा जीरो वेस्ट उर्स एवं इको-फ्रेंडली 814वें उर्स की शुरुआत की गई। नगर निगम एवं माई एफएम के सहयोग से उर्स मेले में स्वच्छता जागरूकता को लेकर एफएम रेडियो पर 27 दिसम्बर तक 12 दिनों तक प्रसारण किया जा रहा है। साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सूचना, शिक्षा एवं संचार गतिविधियों के माध्यम से प्लास्टिक उपयोग कम करने, कचरे के पृथक्करण, पानी की बचत, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से रोकने तथा शौचालयों के उपयोग को लेकर आमजन को जागरूक किया गया।
राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण जागरूकता के लिए प्रभात फेरी का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा से किया गया। प्रभात फेरी में 550 विद्यार्थियों एवं स्काउट-गाइड ने भाग लिया। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगनारायण व्यास ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर जोर दिया। कार्यक्रम की संयोजक अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल ने पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने की अपील की। प्रधानाचार्य लोकेंद्र ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सतनारायण शर्मा, भगवान सिंह राठौड़, मनीषा, महेंद्र कुमार, उषा कच्छावा, राम निवास गालव, गोविंद नारायण शर्मा, राजश्री शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं नगर निगम द्वारा ई-वेस्ट एवं सोलिड वेस्ट प्रबंधन पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला, निबंध, पोस्टर, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में छात्राओं को कपड़े के थैले वितरित किए गए तथा विजेताओं को जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जगनारायण व्यास, उषा कच्छावा, वंदना खोरवाल, निधि खंडेलवाल, रचित कच्छावा सहित अन्य उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य कविता आजवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सड़क सुरक्षा अभियान 2025 के तहत जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा कार्यालय केकड़ी द्वारा सड़क सुरक्षा पोस्टर का विमोचन, शपथ ग्रहण एवं वाहन रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र शेखर भंडारी ने की। दीपांशु सागवान, नवीन कुमार जंगिड़, कुशमलता मीणा, रितेश जैन, मनोज कुमावत तथा बीके कविता की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा ने अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी।
ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025 के अंतर्गत भू-अभिलेख निरीक्षक मुख्यालय लाम्बा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वामित्व कार्ड, पट्टे, स्वास्थ्य सेवाएं, यूआईडी वितरण, पशु स्वास्थ्य जांच, भूमि संबंधी प्रकरणों, फार्मर रजिस्ट्री एवं नामांतरण जैसे कार्यों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उपखण्ड अधिकारी अरांई ने अधिक से अधिक ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। शिविर में नीतू मीणा, शिवदान सिंह, प्रेमसुख वैष्णव, संजय तोषनिवाल, कानाराम मेघवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज