मणिपुर में तलाश अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद
मणिपुर पुलिस ने चूड़ाचांदपुर जिले में चलाए गए तलाश अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि खुगा बांध क्षेत्र में शुक्रवार को चलाए गए अभियान के दौरान स्थानीय रूप से निर्मित राइफल, पिस्तौल की तीन मैगजीन, एक बम, एक ग्रेनेड, दो वायरलेस सेट, चार परिष्कृत विस्फोटक और अन्य हथियार जब्त किए गए।
पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बल जिलों के सीमावर्ती और संवेदनशील इलाकों में लगातार तलाश अभियान और घेराबंदी कर रहे हैं। मणिपुर में ढाई साल पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद से यह अभियान लगातार जारी हैं।
गौरतलब है कि मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच मई 2023 में शुरू हुई जातीय हिंसा में अब तक 260 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हुए हैं। इस वर्ष फरवरी में एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केंद्र सरकार ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था। राज्य विधानसभा, जिसका कार्यकाल 2027 तक है, फिलहाल निलंबित है।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज