ए पी शर्मा को राज्य का सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य पुरस्कार
प्रेसीडेंसी स्कूल के प्राचार्य ए पी शर्मा को "द टाइम्स आफ इंडिया" तथा ई एस एफ ई मुंबई द्वारा राज्य के सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें शिक्षा क्षेत्र में नव प्रयोग और उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया गया है।
एक भव्य समारोह में NESCO मुम्बई प्रदर्शनी हॉल गोरेगांव में 11 दिसम्बर को यह पुरस्कार दिया गया। उल्लेखनीय है कि ए पी शर्मा ने विशिष्ट वक्ता के रूप में विद्यालयों में श्रेष्ठ परंपराओं और प्रैक्टिसों का उल्लेख करते हुए छात्रों के लिए सुरक्षित इको सिस्टम तथा उद्यमशीलता के विकास पर बल दिया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उचित उपयोग को बढ़ावा देकर शिक्षण को अधिक रुचिकर बनाने के लिए प्रौद्योगिकी ढांचा तैयार करने की अनुशंसा की।
संस्था के चेयरमैन सिंघवी और डायरेक्टर गरिमा सिंघवी ने इस अवसर पर ए पी शर्मा को बधाई दी तथा प्रसन्नता व्यक्त की।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज