स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी के पोस्टर का हुआ विमोचन
किशनगढ़, 22 दिसंबर। किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार को लघु उद्योग भारती किशनगढ़ की सभी इकाइयों की कार्यकारिणी बैठक आयोजित हुई। बैठक में महिला इकाई द्वारा 10-11 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी के पोस्टर का विमोचन किया गया। किशनगढ़ इकाई सचिव अनिल मूंदड़ा ने गत बैठक का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इकाई अध्यक्ष उमेश गोयल ने बताया कि “LEAP” लघु उद्योग भारती का एक ऑनलाइन मार्केट प्लेस है, जिसमें सभी उद्यमी अपने प्रोडक्ट और सर्विस की ऑनलाइन लिस्टिंग कर सकते हैं। इससे व्यवसाय विस्तार के साथ बाजार तक पहुंच सुगम होगी। यह पोर्टल लघु उद्योग भारती के सदस्यों के लिए निशुल्क है। इकाई कोषाध्यक्ष प्रकाश भोमावत ने नवीन सदस्यता अभियान को और गतिशील करने का आग्रह किया।
महिला इकाई अध्यक्ष ने आगामी 10-11 जनवरी को आयोजित होने वाली स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी की जानकारी दी और सभी इकाइयों के पदाधिकारियों के साथ पोस्टर का विमोचन किया। महिला अध्यक्ष संतोष बजाज ने बताया कि स्वयंसिद्धा हाट बाजार किशनगढ़ में खुला हुआ है, जहां पूर्ण शुद्धता के आइटम उपलब्ध हैं। 10-11 जनवरी की प्रदर्शनी के लिए अलग-अलग शहरों से काफी संख्या में बुकिंग हो चुकी है। इस अवसर पर सचिव रिंकू मालपानी, कोषाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, विनीता, माला रामचंदानी, रुचिका असावा, आरती रांदड, रितु मंघनानी, नीलम, सुनीता रजनी, प्रियंका, वंदना, श्रृदा, रेनू, रेखा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज