Trending News

सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन आज, 2500 खिलाड़ियों की सहभागिता, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल संबोधन

:: Editor - Omprakash Najwani :: 24-Dec-2025
:

अजमेर, 24 दिसंबर 2025, सांसद खेल महोत्सव राष्ट्रीय कार्यक्रम 2025 के तहत अजमेर संसदीय क्षेत्र में आयोजित जिला स्तरीय खेल महोत्सव का भव्य समापन समारोह 25 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे पटेल स्टेडियम, अजमेर में आयोजित होगा। समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों, आयोजकों और खेल प्रेमियों को संबोधित करेंगे।


केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव आज केवल एक खेल आयोजन नहीं रह गया है, बल्कि यह युवा शक्ति, फिट इंडिया और विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने वाला मंच बन चुका है। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में लगभग 2500 खिलाड़ियों ने भाग लिया और ब्लॉक स्तर से चयनित प्रतिभाओं को जिला स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।


भागीरथ चौधरी ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन पहले ब्लॉक स्तर पर किया गया, इसके बाद 23 से 25 दिसंबर 2025 तक अजमेर शहर के दो प्रमुख खेल स्थलों पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र और देश का नाम रोशन करेंगे।


समापन समारोह में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार विजेता 2020 दीपक हुड्डा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनकी उपस्थिति खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और युवाओं को खेलों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।


सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो, बास्केटबॉल, कबड्डी, रस्सा कशी, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाएं, बैडमिंटन, कुश्ती, कराटे और स्केटिंग सहित अनेक खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विभिन्न आयु वर्गों तथा महिला-पुरुष वर्गों में टीम और व्यक्तिगत स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं और विजेताओं को समापन समारोह में पारितोषिक प्रदान किए जाएंगे।


समापन समारोह में भागीरथ चौधरी के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक, महापौर, उपमहापौर, जिलाध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी, खेल महोत्सव से जुड़े कार्यकर्ता, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी नागरिक उपस्थित रहेंगे। भागीरथ चौधरी ने संसदीय क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, खिलाड़ियों और नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने और प्रधानमंत्री के प्रेरक संदेश के साक्षी बनने की अपील की है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News