सातोलाव तालाब की जलकुंभी हटाने की मांग, नगर परिषद आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
किशनगढ़। सातोलाव तालाब में फैल रही जलकुंभी को अविलंब हटाने की मांग को लेकर नगर परिषद किशनगढ़ आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष खलील अहमद शोरगर के नेतृत्व में दिया गया।
खलील अहमद शोरगर ने बताया कि तालाब में लंबे समय से जमी जलकुंभी के कारण आसपास के क्षेत्र में भारी बदबू फैल रही है। इससे पास स्थित नारायण दास की बगीची, प्राचीन पंचमुखी बालाजी मंदिर और नजदीकी आवासीय कॉलोनियों के लोग परेशान हैं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी दुर्गंध के कारण काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में प्रशासन से मांग की गई कि सातोलाव तालाब की नियमित सफाई कर जलकुंभी को पूरी तरह हटाया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं को राहत मिल सके।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में डाक्टर सलीम पारली, सद्दाम शेख, शंकर लाल नायक, निजामुद्दीन सर, गज्जु प्रजापत, आदित्य सैन, द्वारका प्रसाद, नृसिंह, किशन मालाकार, निखिल कांडा, इमरान टांक, शरीफ मोहम्मद, रमजान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज