सालों की परेशानी खत्म, मेहरूकलां में मिला मकान का पट्टा
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पंचायत समिति सावर की ग्राम पंचायत मेहरूकलां में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में मांगीलाल पुत्र रामेश्वर रेगर को उनके पुश्तैनी मकान का पट्टा मिला।
मांगीलाल ने बताया कि पट्टे के लिए कई वर्षों से परेशान थे क्योंकि जमीन को लेकर लंबा विवाद चल रहा था। शिविर प्रभारी ने राजस्व टीम के माध्यम से उन्हें स्वामित्व योजना की जानकारी दी और पट्टे के लिए आवेदन करवाया। राजस्व टीम ने तुरंत सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाई और मौके पर मकान का पट्टा प्रदान किया।
पट्टा मिलने के बाद मांगीलाल ने राजस्थान सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। पट्टा प्राप्त होने से लंबित विवाद का निपटान हो सका और अब वह बैंक से ऋण लेकर छोटा व्यापार भी शुरू करेंगे, जिससे उनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति में सुधार संभव होगा।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज