आंध्र प्रदेश में बस खाई में पलटी, नौ की मौत; 22 घायल
आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब चित्तूर से तेलंगाना जा रही एक बस चिंतूर–मारेदुमिल्ली घाट सड़क पर फिसलकर नीचे गिर गई और पलट गई। दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार बस में चालक और सफाईकर्मी समेत कुल 37 लोग सवार थे, जिनमें से छह सुरक्षित हैं।
पुलिस अधीक्षक अमित बरदार ने बताया कि हादसा सुबह करीब 4:30 बजे एक दुर्गा मंदिर के पास हुआ। बरदार के अनुसार, बस सड़क से नीचे गिरकर पलट गई लेकिन पूरी तरह घाटी में नहीं गिरी और वहीं फंस गई, जिससे बड़ी संख्या में यात्री घायल हो गए। घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अमित बरदार ने बताया कि शुरुआती जांच में घना कोहरा हादसे का संभावित कारण प्रतीत होता है, जिसके चलते बस चालक मोड़ को नहीं देख पाया। यह स्थान मोथुगुडेम थाना क्षेत्र में पड़ता है। बस यात्री चित्तूर से तेलंगाना के भद्राचलम में स्थित श्री राम मंदिर darshan के लिए जा रहे थे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज