कूरियर के जरिये अमेरिका भेजी जा रही थी अफीम, अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह का खुलासा
गुरुग्राम पुलिस ने कूरियर सेवाओं के माध्यम से अमेरिका में अफीम की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पंजाब निवासी लखबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, 25 मई 2023 को हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड को उद्योग विहार स्थित एक कूरियर कंपनी से एक संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय पार्सल की सूचना मिली थी। जांच के दौरान च्यवनप्राश के डिब्बों में छिपाकर रखे गए 842 ग्राम वजन के अफीम के दो पैकेट बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मादक पदार्थ की तस्करी करता था और खाने के डिब्बों में छिपाकर कूरियर के जरिये विदेश भेजता था। प्रत्येक पार्सल भेजने के बदले आरोपी को दो लाख से पांच लाख रुपये मिलते थे। लखबीर सिंह पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित था और एक वर्ष में उसके बैंक खाते में 66 लाख रुपये के संदिग्ध लेनदेन पाए गए। वह तरनतारन का निवासी है। मंगलवार को अपराध इकाई की टीम ने उसे पंजाब से गिरफ्तार किया और शहर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज