Trending News

सड़क कनेक्टिविटी और किशनगढ़ एयरपोर्ट पर बड़ी पहल, भागीरथ चौधरी की गडकरी और नायडू से मुलाकात

:: Editor - Omprakash Najwani :: 18-Dec-2025
:

अजमेर, 18 दिसंबर 2025।
अजमेर के समग्र विकास को लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने संसद भवन स्थित कार्यालय में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और नागरिक उड्डयन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू से अलग-अलग मुलाकात की। इन बैठकों में सड़क कनेक्टिविटी और किशनगढ़ हवाई अड्डे के विस्तार से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिस पर दोनों मंत्रियों ने सकारात्मक रुख अपनाया।

नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान भागीरथ चौधरी ने अजमेर–पुष्कर घाटी मार्ग पर बढ़ते यातायात दबाव और दुर्घटनाओं का उल्लेख करते हुए वैकल्पिक टनल निर्माण अथवा सड़क चौड़ीकरण व चार लेन उन्नयन की मांग दोहराई। इसके साथ ही राजस्थान स्टेट हाईवे संख्या–2 (दौसा–दूदू–नागौर) को राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत करने का विषय भी रखा। नितिन गडकरी ने इन प्रस्तावों पर विभागीय स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।

इसी क्रम में भागीरथ चौधरी ने नागरिक उड्डयन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू से किशनगढ़ हवाई अड्डे के विस्तार एवं विकास को लेकर चर्चा की। नायडू ने किशनगढ़ एयरपोर्ट के महत्व को स्वीकार करते हुए संबंधित विषयों पर आवश्यक कार्रवाई और समन्वय का भरोसा दिलाया। हाल ही में राजस्थान कैबिनेट बैठक में किशनगढ़ एयरपोर्ट विस्तार हेतु भूमि आवंटन की मंजूरी मिलने पर भागीरथ चौधरी ने नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार भी प्रकट किया।

इस अवसर पर भागीरथ चौधरी ने कहा कि सड़क और हवाई संपर्क किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ होते हैं। पुष्कर घाटी मार्ग, स्टेट हाईवे–2 और किशनगढ़ एयरपोर्ट से जुड़े निर्णय अजमेर, पुष्कर और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन, व्यापार, निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार के सकारात्मक रुख से अजमेर संसदीय क्षेत्र को शीघ्र ही आधुनिक और सुदृढ़ कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News