Trending News

कोट्टायम में दोस्त ने दोस्त की चाकू मारकर हत्या की, विनेश गिरफ्तार

:: Editor - Omprakash Najwani :: 12-Dec-2025
:

कोट्टायम जिले में एक व्यक्ति की उसके दोस्त ने कथित तौर पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अलाप्पुझा के कल्लरकोड निवासी बिबिन के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके दोस्त, अलाप्पुझा निवासी विनेश को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बृहस्पतिवार रात लगभग साढ़े नौ बजे पाला के पास मुरीक्कुम्पुझा में हुई। बिबिन और विनेश घर के निर्माण कार्य के सिलसिले में पाला में रह रहे थे।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को गृह प्रवेश का कार्यक्रम होना था और मकान मालिक ने बृहस्पतिवार रात कर्मचारियों और रिश्तेदारों के लिए पार्टी आयोजित की थी। शराब पीने के बाद दोनों रात लगभग नौ बजे घर से निकले और अपने ठहरने की जगह लौटते समय दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

पुलिस ने बताया कि गुस्से में आकर विनेश ने कथित तौर पर चाकू से बिबिन पर हमला कर दिया। विनेश खुद बिबिन को अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल द्वारा सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विनेश को गिरफ्तार कर लिया। पाला पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News