सावित्रीबाई फुले जयंती पर सर्व समाज मैराथन के लिए सामाजिक संगठनों को निमंत्रण
मदनगंज–किशनगढ़। भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली सर्व समाज की मैराथन के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण दिया गया है। माली समाज किशनगढ़ द्वारा आयोजित इस मैराथन में भागीदारी के लिए भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा, नागरी सांस्कृतिक परिषद, नागरीदास कला संस्थान, नगर परिषद आयुक्त सीता वर्मा, अनेक पार्षदों, पुलिस थाना मदनगंज, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कर अधिकारी शारदा यादव, वाल्मीकि समाज, राव समाज, विभिन्न डिफेन्स अकादमियों सहित अन्य संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है।
निमंत्रण के दौरान सैनी विकास समिति किशनगढ़ के अध्यक्ष दिनेश सैनी, माली महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मालाकार, महेश कुमार राव, राकेश गहलोत, अनुपम रतावा, मदनलाल जांगिड़, बृजमोहन मालाकार, बिरदी चन्द मालाकार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा को समर्पित यह मैराथन शनिवार सुबह 7 बजे पुराना मिल चौराहे से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैण्ड स्थित डाक बंगला पर संपन्न होगी। मैराथन में महिला एवं पुरुष वर्ग में पृथक-पृथक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज