ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में जारी हुआ पट्टा, मिला घर का वैध मालिकाना हक
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर के तहत अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत गेगल में शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप कैंप में ग्रामवासी नसरुद्दीन पुत्र सरीफ मोहम्मद उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से अपने आवास के पट्टे से वंचित थे। शिविर प्रभारी के निर्देश पर टीम द्वारा नसरुद्दीन के आवास का स्वामित्व प्रोपर्टी पार्सल तैयार किया गया। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर पट्टा पत्रावली तैयार कर कार्यवाही की गई। स्वामित्व योजना अंतर्गत हुए सर्वे के पश्चात मालिकाना हक की पुष्टि होने पर कैंप में पट्टा जारी किया गया।
पट्टा प्राप्त होने पर नसरुद्दीन ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत पट्टा मिलने से अब वे अपने आवास के विस्तार एवं मरम्मत के लिए बैंक से ऋण प्राप्त कर सकेंगे और घर की मरम्मत का कार्य कर पाएंगे। उन्होंने ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025 के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए राज्य सरकार, कैंप प्रभारी तथा पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज