पेयजल कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न
अजमेर, 26 दिसम्बर। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए समर कंटीजेंसी प्लान के अंतर्गत पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम तैयारियां करने तथा मार्च माह से पहले सभी कार्य पूर्ण रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के हैंडपंप तत्काल मरम्मत योग्य होने चाहिए और डीएमएफटी के माध्यम से होने वाले कार्यों में प्रशासनिक स्वीकृति जारी होते ही तकनीकी स्वीकृति देने के प्रयास किए जाएं। पूर्व में स्वीकृत सभी कार्यों को पूर्ण कराने के लिए नियमित मॉनिटरिंग करने, जल स्रोतों से संबंधित बिजली कनेक्शनों का बकाया नहीं रखने, नए वर्क ऑर्डर वाले कार्यों में तेजी लाने, विद्यालयों में लंबित नल कनेक्शनों को पूरा करने तथा संबंधित विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने राज्य सरकार को भेजी गई पत्रावलियों की जानकारी जिला प्रशासन को शीघ्र उपलब्ध कराने, केकड़ी क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के कार्य के लिए माहवार कार्ययोजना बनाकर प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट देने तथा अरांई-सिलोरा-रूपनगढ़ क्षेत्र की जल परियोजनाओं में आपसी समन्वय से कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत शेष घरेलू नल कनेक्शन शीघ्र जारी करने, मेजर प्रोजेक्ट्स को तय समयावधि में पूर्ण करने तथा सभी स्वीकृत एवं जारी नल कनेक्शनों को समय पर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर वन्दना खोरवाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज