Trending News

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रतिज्ञा व स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

:: Editor - Omprakash Najwani :: 12-Dec-2025
:

अजमेर, 12 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 11 से 25 दिसम्बर तक पूरे राज्य में सड़क सुरक्षा अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रादेशिक परिवहन एवं सड़क सुरक्षा कार्यालय में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सुमन भाटी द्वारा कार्यालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न कार्यों से आए लगभग 100 से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस दौरान सुरक्षित ड्राइविंग, यातायात नियमों के पालन और सड़क पर जिम्मेदार व्यवहार का संकल्प लिया गया। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट के उपयोग, नशे में वाहन नहीं चलाने तथा तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग से बचने की प्रतिज्ञा कराई गई।

कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश टहल्यानी, जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी मुकुल वर्मा, निरीक्षकगण एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न स्कूलों तथा शहर के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा संबंधी समझाइश एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अरुणोदय पब्लिक स्कूल में परिवहन निरीक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा विषय पर व्याख्यान दिया गया तथा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नियमों की पालना की प्रतिज्ञा दिलाई गई। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान जिले में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों, विशेष रूप से लेन ड्राइविंग की पालना एवं सुरक्षित वाहन संचालन के लिए समझाइश की गई।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News