चोरी के आरोप में हमला, झारखंड निवासी रामनारायण भायार की मौत
झारखंड के एक निवासी पर चोरी का आरोप लगाकर कुछ लोगों के समूह ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रामनारायण भायार (31) के रूप में हुई है। वह झारखंड का मूल निवासी था और वालयार क्षेत्र में मजदूर के रूप में काम करता था।
पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम को भायार पर कुछ लोगों के समूह ने हमला किया। उनका आरोप था कि रामनारायण वालयार के निकटकिझाकेट्टप्पल्लम में हुई चोरी की घटना में शामिल था। वालयार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज