Trending News

राज्यपाल की ओर से ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश, अमन-शांति का संदेश दिया

:: Editor - Omprakash Najwani :: 25-Dec-2025
:

अजमेर, 25 दिसम्बर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की ओर से गुरुवार को अजमेर में गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश की गई। लोक भवन में पदस्थापित राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियंत्रक हाउस होल्ड शरद तिवारी ने दरगाह पहुंचकर राज्यपाल की ओर से जियारत की और चादर चढ़ाई।

सालाना उर्स के अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। अपने संदेश में उन्होंने महान सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के अमन और शांति के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब का उर्स ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की सर्वधर्म सद्भाव की हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। पीर-पैगम्बरों के उदात्त जीवन, उनके मानवीय चिंतन से जुड़ी भारतीय संस्कृति को उन्होंने महान बताते हुए ख्वाजा साहब की शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

राज्यपाल ने अपने संदेश में ख्वाजा साहब को गरीब नवाज बताते हुए कहा कि वंचित और गरीब वर्ग का कल्याण ही हम सभी की प्राथमिकता होना चाहिए। उन्होंने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों के सुखी और खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना की।

इससे पूर्व लोक भवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अजमेर के लिए चादर पेश करने हेतु सौंपने की औपचारिकता पूरी की।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News