Trending News

राजगढ़ स्थित भैरव धाम पहुंचे राज्यपाल, प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना

:: Editor - Omprakash Najwani :: 25-Dec-2025
:

अजमेर, 25 दिसम्बर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गुरुवार को अजमेर के राजगढ़ स्थित मसाणिया भैरव धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने भैरूंजी से राज्य के लोगों की सुख-समृद्धि और संपन्नता के लिए प्रार्थना की तथा भैरव धाम के सर्व धर्म शक्ति स्तम्भ के 23वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भैरव शब्द ही भय से मुक्ति प्रदान करने वाला है।

राज्यपाल ने कहा कि भैरव काल के भी स्वामी हैं, इसी कारण उन्हें काल भैरव कहा जाता है। उन्होंने मसाणिया भैरव धाम के उपासक चम्पालाल महाराज का अभिनंदन करते हुए कहा कि ऐसे उपासक विरले होते हैं, जो अपना सर्वस्व सेवा को अर्पित कर भगवान की शरण में निवास करते हैं।

उन्होंने मसाणिया भैरव धाम प्रबंध समिति द्वारा अभावग्रस्त गांवों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति, जरूरतमंद परिवारों की सहायता तथा नशा मुक्ति अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की और इसे समाज सेवा की प्रेरणादायी मिसाल बताया।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News