नव उत्थान-नई पहचान: बढ़ता राजस्थान, राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे, जिले में आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियाँ
अजमेर, 19 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिले भर में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने गेगल ग्राम पंचायत और किशनगढ़ नगर परिषद में फॉलो अप कैम्प का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने गेगल में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर के फॉलो अप कैम्प में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल पर जाकर कार्यों की प्रगति जानी। पंचायती राज विभाग के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। चिकित्सा विभाग को निर्धारित उपचार और स्क्रीनिंग करने के लिए कहा। रसद विभाग को एनएफएसए से पात्र व्यक्तियों को जोड़ने के निर्देश दिए। सामाजिक पेंशन योजनाओं से कोई वंचित न रहे। समस्त दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए। मंगला पशु बीमा योजना का लाभ प्रत्येक पशुपालक को मिलना चाहिए। शिविर में जुड़वां बच्चियां हानिया और आलिया का बेटी जन्मोत्सव मनाया गया।
ग्राम पंचायत गगवाना और गेगल में समस्या समाधान शिविर 2025 का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी गरिमा नरूला, उपखण्ड अधिकारी, अजमेर ने बताया कि गेगल में आयोजित कैम्प में नरेश चन्द का वार्षिक पेंशनर्स सत्यापन किया गया और शाईस्ता पत्नि सैफ अली खान को पीएमवाई योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला लाभ राशि 5 हजार रूपये दिलवाया गया। गगवाना में आयोजित कैम्प में पूनमचंद माली को कृषि विभाग की वर्मीकम्पोस्ट यूनिट योजना के तहत 50 हजार रूपये की अनुदान राशि प्राप्त हुई।
शहरी सेवा शिविर 2025 के फॉलोअप कैम्प्स नगर परिषद किशनगढ़ के मुख्य कार्यालय में आयोजित किए गए। इसमें प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने टेबल-टू-टेबल जाकर संबंधित शाखा से कार्यवाही की जानकारी ली। कैम्प में उपस्थित आवेदकों को पट्टे वितरित किए गए। परिषद के उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ रजत यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, सभापति दिनेश सिंह राठौड़, आयुक्त सीता वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में कृषि भूमि, राजकीय भूमि नियमन, 69 क के 23 पट्टे, नाम हस्तांतरण, विखण्डन के 3 प्रमाण पत्र स्वीकृति जारी किए गए। जन्म-मृत्यु के 24 प्रमाण पत्र जारी किए गए। 15 रोड लाइटों की मरम्मत और नई लगाने का कार्य किया गया। शनिवार को वार्ड संख्या 31 और 37 का कैम्प परिषद प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
भिनाय के धांतोल और छछुन्दरा में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित किए गए। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी जीतू कुलहरी ने बताया कि राजस्व विभाग ने लंबित फार्मर रजिस्ट्री के 42 प्रकरण, धारा 136 के तहत शुद्धीकरण के 70 प्रकरण, आपसी सहमति से बटवारों के 8 प्रकरण और नामान्तरण के 39 प्रकरण निस्तारित किए। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा 17 स्वामित्व कार्ड एवं पट्टे वितरित किए गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 पोषण किट वितरित की गई। पशुपालन विभाग ने मंगला पशु बीमा योजना के तहत 70 पशुओं का बीमा किया। उर्जा विभाग ने 36 विद्युत समस्याओं का निपटारा किया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 20 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया।
केकड़ी में विकास रथ के माध्यम से आमजन को विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी गई। श्रीनगर, फारकिया, दिलवाड़ा और सनोद में शिविर आयोजित किए गए, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। भोगादीत में स्वामित्व कार्ड एवं पट्टे संबंधी कार्य, स्वास्थ्य सेवाओं, पशु स्वास्थ्य जांच, भूमि संबंधी मामले एवं एलईडी मोबाईल वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
नान्द में फॉलोअप शिविर में आवासीय भूमि के पट्टे वितरित किए गए। 3 प्रकरण का निस्तारण किया गया। 18 प्रकरणों का भू-राजस्व अधिनियम 1956 के तहत निस्तारण किया गया। पंचायती राज विभाग ने 5 मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन स्वीकृत की और 2460 स्वामित्व कार्ड/पट्टे वितरित किए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 184 लाभार्थियों का उपचार किया और 8 टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग की।
नगर निगम कार्यालय अजमेर में शहरी समस्या समाधान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, नगरीय विकास कर, भवन निर्माण स्वीकृति, लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे, 69-ए श्रेणी के पट्टे और सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि के आवेदन त्वरित निस्तारित किए गए।
तबीजी और दौराई में ग्रामीण सेवा शिविर-2025 का आयोजन किया गया। तबीजी में हटुण्डी के खातेदार मेवासिंह और फूलसिंह के खातेदारी भूमि बंटवारे आदेश मौके पर ही जारी किए गए। दौराई में आगला कांकड के खातेदार प्रभुसिंह एवं लूम्बा, शोकिन पुत्रगण के खातेदारी भूमि बंटवारे आदेश मौके पर ही जारी किए गए।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज