अजमेर, 26 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्राम पंचायत कड़ैल में रात्रि चौपाल आयोजित हुई, जिसमें आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की भावना के अनुरूप परिवेदनाओं का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाए। रात्रि चौपाल के दौरान कुल 23 प्रकरण प्राप्त हुए। चौपाल में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित परिवाद प्रस्तुत किए गए, जिन पर मौके पर ही कार्यवाही के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत क्षेत्र के कदमी रास्तों को रिकॉर्ड में दर्ज करने, डूंगरिया खुर्द सहित पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र में ढीले विद्युत तारों का सर्वे कर दो दिवस में दुरुस्त करने तथा रास्तों के मध्य स्थित विद्युत खम्भों को हटाने के निर्देश दिए गए। विभिन्न कदमी रास्तों पर ग्रेवल सड़क निर्माण, रिकॉर्ड में दर्ज रास्तों को खुलवाने, डूंगरिया खुर्द गांव में खेल मैदान के सौंदर्यीकरण एवं लाइब्रेरी निर्माण के संबंध में भी ग्रामीणों की मांगों पर विचार किया गया। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने बस सेवा आरंभ करने की मांग रखी, जिस पर इस क्षेत्र में ई-बस सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया गया। आबादी भूमि के विस्तार से संबंधित कार्यवाही करने, राजकीय बालिका विद्यालय कड़ैल की चारदीवारी निर्माण कराने तथा बालिका विद्यालय के लिए खेल मैदान आवंटन का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गए। कड़ैल गांव में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर प्राप्त परिवादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए और कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए। रात्रि चौपाल में उपखण्ड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, निवर्तमान जिला परिषद सदस्य महेन्द्र सिंह मझेवला, प्रशासक लक्ष्मी कंवर, तेजाराम, गणेश माली, लक्ष्मण सिंह, रोहित नाथ, लादूराम, रूपाराम सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
रात्रि चौपाल में गूंजा ग्रामीणों का दर्द, कलक्टर ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज