आदिवासी छात्र की हत्या मामले में तीन नाबालिग व केआईएसएस के आठ कर्मचारी हिरासत में
ओडिशा पुलिस ने 14 वर्षीय आदिवासी छात्र की हत्या के आरोप में तीन नाबालिगों और भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (केआईएसएस) के आठ शिक्षकों एवं कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त एस. देव दत्ता सिंह ने बताया कि स्नानघर में बाल्टी साझा करने से इनकार करने पर हुए विवाद के बाद गला घोंटकर छात्र की हत्या करने के आरोप में तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (1) और किशोर न्याय अधिनियम, 2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और दो शिक्षकों सहित केआईएसएस के आठ कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है। इन पर गवाहों को घटना का खुलासा न करने की धमकी देने, सबूत नष्ट करने और आरोपियों को शरण देने के आरोप लगाए गए हैं।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज