ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025 में भूखण्ड का पट्टा जारी
ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025 के अन्तर्गत उपखण्ड भिनाय की ग्राम पंचायत सिंगावल में बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रेखा गुर्जर पत्नी नाथूलाल गुर्जर निवासी सिंगावल उपस्थित हुई। उसने बताया कि शिविर में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत दो दुधारू पशुओं का इस योजना में बीमा करवाया। लॉटरी के माध्यम से मेरा नाम चयनित हुआ। इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, शिविर प्रभारी एवं पशुपालन विभाग का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ।
शिविर प्रभारी जीतू कूलहरी (उपखण्ड अधिकारी भिनाय) ने बताया कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत दुधारू पशुओं की आपातकालीन मृत्यु हो जाने पर राज्य सरकार द्वारा संभावित नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए बीमित मूल्य का भुगतान कर आर्थिक संबल प्रदान किया जाता है।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज