राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गिनाईं उपलब्धियां, विकास व सड़क सुरक्षा रथ रवाना
अजमेर, 13 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने प्रेस ब्रीफिंग कर सरकार की दो वर्षों की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर से अजमेर जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की घोषणाएं धरातल पर साकार हो रही हैं। राम सेतु लिंक परियोजना के तहत 26 हजार करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं तथा यमुना नहर परियोजना की डीपीआर तैयार की जा रही है। राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू किए गए हैं, जिनमें से लगभग 25 प्रतिशत पर ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। बीते दो वर्षों में 22 नई नीतियां लागू की गई हैं।
उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार सतत प्रयास कर रही है। दो वर्षों में 90 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया है तथा एक लाख 50 हजार भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है। इस अवधि में 296 परीक्षाएं आयोजित की गईं और किसी भी परीक्षा में पेपर लीक की घटना नहीं हुई।
महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लगभग 9 लाख महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। योजना की राशि बढ़ाकर 6 हजार 500 रुपए की गई है। राज्य में 10 लाख साइकिलें और 39 हजार स्कूटियां बालिकाओं को वितरित की गई हैं। 19 लाख महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है तथा 12 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया है। महिला थानों और एंटी रोमियो स्क्वायड के गठन से अपराध दर में उल्लेखनीय कमी आई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्ताह में पांच दिन गर्म दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। एक हजार नए आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत किए गए हैं तथा पुराने केंद्रों की मरम्मत के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। आजीविका संवर्धन के लिए दो लाख स्वयं सहायता समूहों को 660 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है।
पर्यटन और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में प्रगति का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि पुष्कर कॉरिडोर को आइकॉनिक डेस्टिनेशन में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। राज्य की विद्युत उत्पादन क्षमता 6 हजार 363 मेगावाट से बढ़कर 30 हजार 525 मेगावाट हो गई है। दो वर्षों में 27 हजार 238 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का विकास किया गया है।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर में आयुर्वेद चिकित्सालय का लोकार्पण, आईटी पार्क में भूखंड आवंटन, एंट्री प्लाजा, स्टेडियम और लेपर्ड सफारी जैसी परियोजनाएं सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 9 हजार रुपए की गई है और ईआरसीपी परियोजना से किसानों को लाभ मिलेगा। विधायक अनीता भदेल ने कहा कि वर्षों से लंबित विकास कार्य पूरे किए जा रहे हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जल निकासी व सड़क निर्माण के लिए बड़ी राशि स्वीकृत की गई है।
इसी अवसर पर परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग का जिला स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सड़क सुरक्षा रथ और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले 10 गुड सेमेरीटन को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रैली जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सूचना केंद्र पर संपन्न हुई, जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, महापौर ब्रजलता हाडा, उप महापौर नीरज जैन, संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, जिला कलक्टर लोक बन्धु, जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज