Trending News

सुशासन दिवस पर जिलेभर के अधिकारियों-कार्मिकों ने ली सुशासन की शपथ

:: Editor - Omprakash Najwani :: 25-Dec-2025
:

अजमेर, 25 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर गुरुवार को जिले में सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलेभर के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कार्मिकों ने सुशासन की शपथ ली।

जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में आयोजित किया गया। यहां जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। शपथ में पूर्ण सत्यनिष्ठा से राजस्थान को विकास के पथ पर आगे ले जाने, सार्वजनिक एवं निजी जीवन में आर्थिक शुचिता बनाए रखने, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ जनहित में कार्य करने, भय व पक्षपात के बिना राजकीय दायित्वों का निर्वहन करने तथा नागरिकों की समस्याओं का प्रतिबद्धता से निस्तारण करने का संकल्प लिया गया। साथ ही आधुनिक तकनीक एवं नवाचारों के माध्यम से राजकीय कार्यों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निष्पादन का भी संकल्प लिया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर लोकबंधु, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के., जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर जिला कलक्टर लोकबंधु ने कहा कि कार्मिक शासन व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग हैं। आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करते हुए कर्तव्यों का निष्ठा एवं जिम्मेदारी से निर्वहन करना ही सुशासन का मूल उद्देश्य है।

इसके पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में इमली के पेड़ के निकट अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न प्रभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई।

19 से 25 दिसम्बर तक मनाया गया सुशासन सप्ताह
राज्य सरकार के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसम्बर तक जिले में सुशासन सप्ताह मनाया गया। इस दौरान प्रशासन गांव की ओर शिविर, जिला स्तरीय कार्यशालाओं सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गुरुवार को सुशासन दिवस आयोजित हुआ।

विभिन्न विभागों में भी ली गई शपथ
सुशासन दिवस के अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण, कृषि, पशुपालन, पर्यटन, उद्योग, महिला अधिकारिता, सांख्यिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ ली। इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं विचारों पर विचार-विमर्श भी किया गया।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News