आयुर्वेदिक पाइल्स शिविर बना संजीवनी, 3100 मरीज हुए लाभांवित
अजमेर, 18 दिसम्बर। आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार, राष्ट्रीय आयुष मिशन व भारत विकास परिषद के सहयोग से खांडल छात्रावास, अनाज मंडी किशनगढ़ के पास चल रहे निःशुल्क आयुर्वेद अर्श भगंदर शल्य चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में मरीज पाइल्स और भगंदर की बीमारियों का ऑपरेशन करवा रहे हैं। इस शिविर में आमजनों को ऑपरेशन के लिए आमतौर पर होने वाले भारी खर्च से मुक्त रखा गया है।
ऑपरेशन के बाद भी मरीजों को शिविर में भर्ती रखा जा रहा है और प्रतिदिन चिकित्सक की निगरानी में रखा जा रहा है। मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए निःशुल्क भोजन और फल वितरण की व्यवस्था की गई है।
उपनिदेशक डॉ. हनुमान मीना और शिविर प्रभारी डॉ. राजावत ने बताया कि अब तक लगभग 3100 रोगी इस शिविर से लाभांवित हो चुके हैं। जैसे-जैसे लोगों को इस निःशुल्क शिविर की जानकारी मिल रही है, रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
राज्यस्तरीय सर्जन डॉ. आशीष सोनी और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी सैनी ने लगभग 120 से अधिक सफल ऑपरेशन किए। शिविर की सफलता में डॉ. गोविन्द नारायण, डॉ. भीवाराम वर्मा, डॉ. पुष्पा डीगवाल, डॉ. अनीष, डॉ. मुकेश खटाना, हरजी माली, महावीर माली, सितारा बेगम और रणजीत ने अपनी सेवाएं दी।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज