Trending News

पृथ्वीराज नगर को मिला 628 लाख के विद्युतीकरण कार्यों का तोहफा

:: Editor - Omprakash Najwani :: 26-Dec-2025
:

अजमेर, 26 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पृथ्वीराज नगर योजना में विद्युत आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ी सौगात देते हुए सेक्टर सी, डी एवं ई ब्लॉक में 628.34 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए विद्युतीकरण कार्यों का विधिवत लोकार्पण किया। इस परियोजना से क्षेत्रवासियों को सुरक्षित, निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे पृथ्वीराज नगर के समग्र और संतुलित विकास को नई गति मिलेगी। देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शहरी विस्तार क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। मजबूत विद्युत अवसंरचना से घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलने के साथ व्यापार, उद्योग और सामाजिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना के सेक्टर सी, डी एवं ई ब्लॉक में शेष बचे विद्युतीकरण कार्यों को पूर्ण करने के लिए लगभग 1000 वर्ग मीटर भूमि पर 33/11 केवी ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण किया गया है, जिसके लिए 628 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी। इस व्यापक विद्युतीकरण कार्य के अंतर्गत 33/11 केवी जीएसएस, पावर ट्रांसफॉर्मर, 11 केवी अंडरग्राउंड केबल, 33 केवी केबल, विद्युत पोल, एलईडी स्ट्रीट लाइट एवं रैबिट कंडक्टर जैसे आधुनिक विद्युत संसाधनों की स्थापना की गई है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, विद्युत विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News