Trending News

अजमेर में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का भव्य आयोजन

:: Editor - Omprakash Najwani :: 19-Dec-2025
:

अजमेर, 19 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत शुक्रवार को अजमेर में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में आयोजित हुआ। महिला सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के दौरान धौलपुर में आयोजित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। डीबीटी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की सहायता राशि लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की गई, जिससे लाभ पाकर महिला लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

महिला सम्मेलन के दौरान अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल एवं देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के आतिथ्य में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नवजात बालिकाओं के साथ केक काटा गया तथा माताओं को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और बेबी किट वितरित की गई। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए गोदभराई एवं शिशुओं के अन्नप्राशन जैसे पारंपरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न कराए गए।

विधायक अनीता भदेल ने कहा कि लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा बालिका के जन्म को प्रोत्साहन मिलने के साथ बालिकाओं के समुचित पालन-पोषण एवं सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग की फ्लैगशिप योजना लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाभार्थी बालिकाओं को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हस्ताक्षरयुक्त संकल्प पत्र वितरित किए गए।

महिला सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना के राजीविका द्वारा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आजीविका संवर्धन के लिए ऋण वितरण किया गया। योजना के तहत 1.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर कृषि, पशुपालन, किराणा दुकान, ब्यूटी पार्लर, लघु उद्योग सहित विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों के लिए ऋण उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर जिले की 543 महिला लाभार्थियों को कुल 4 करोड़ 55 लाख 38 हजार 310 की ऋण सहायता प्रदान की गई।

डेमो बैंक के लिए स्टेज पर चेक प्राप्त करने वाली लाभार्थियों में श्रीनगर ब्लॉक से पिंकी रावत, सुनीता, शमीम एवं ललिता तथा केकड़ी ब्लॉक से पुष्पा को चिन्हित किया गया। इसके अतिरिक्त लखपति दीदी सम्मान योजना के अंतर्गत अजमेर जिले की 110 राजीविका दीदियों, कृषि सखी, पशु सखी, बैंक सखी एवं अन्य उत्कृष्ट कैडर को राजीविका परियोजना के अंतर्गत टैबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे।

इस अवसर पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, महापौर बृजलता हाड़ा, उपमहापौर नीरज जैन, देहात अध्यक्ष जीतमल प्रजापत, प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गैना, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल, महिला अधिकारिता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश जैमन सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिला लाभार्थी उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News