अजमेर में महिला सम्मेलन की तैयारी, जिला परिषद ने बैठक की
अजमेर, 17 दिसंबर। सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिला सम्मेलन का आयोजन सुव्यवस्थित तरीके से कराने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि वर्तमान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार 19 दिसंबर को महिला सम्मेलन का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय धौलपुर में आयोजित हो रहा है। विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को धौलपुर में राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा लाभ प्रदान किए जाएंगे। जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद भी किया जाना प्रस्तावित है। अजमेर जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार अजमेर में शुक्रवार 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी, महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक को सहायक नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त कलक्टर (भू.रू.) अजमेर को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभागवार विभिन्न गतिविधियों के लिए दायित्व आवंटित किए गए हैं।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज