Trending News

मतदाता सूची का शुद्ध व समावेशी होना लोकतंत्र की मजबूती की बुनियाद: भागीरथ चौधरी

:: Editor - Omprakash Najwani :: 01-Jan-2026
:

किशनगढ़ (अजमेर), केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को किशनगढ़ विधानसभा स्तरीय मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक किशनगढ़ स्थित उनके निवास एवं सांसद कार्यालय पर हुई, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों तथा मंडल एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 

बैठक का उद्देश्य विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदाता पुनरीक्षण अभियान से जोड़ना और यह सुनिश्चित करना रहा कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। बैठक को संबोधित करते हुए भागीरथ चौधरी ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्ध और समावेशी होना लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सही रूप से दर्ज हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आमजन और निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के बीच समन्वय की भूमिका निभाएं तथा नाम जोड़ने, संशोधन, स्थानांतरण एवं त्रुटि सुधार जैसी प्रक्रियाओं में नागरिकों को सही मार्गदर्शन उपलब्ध कराएं, ताकि पूरी प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनी रहे। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता लोकतंत्र का प्रहरी है और बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर नए मतदाताओं, विशेषकर युवाओं, महिलाओं और प्रवासी नागरिकों को इस अभियान से जोड़ना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता पुनरीक्षण केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक सहभागिता को सशक्त करने का अवसर है। प्रत्येक नागरिक का नाम सही तरीके से मतदाता सूची में दर्ज होना निष्पक्ष और मजबूत चुनाव प्रक्रिया की नींव रखता है। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने भी अपने सुझाव रखे और अभियान को सफल बनाने के लिए मैदानी स्तर पर सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया। अंत में भागीरथ चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं से समर्पण, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ अभियान में जुटने का आग्रह करते हुए कहा कि भाजपा सदैव लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News