शार्दुल विद्यालय में आयोजित SDMC व SMC दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
अजमेर। शार्दुल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में यू सी.ई.ई.ओ. स्तरीय SDMC व SMC के दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। दक्ष प्रशिक्षक सुरेंद्र सिंह रावत ने सभी सदस्यों को विद्यालय में SDMC के महत्व के बारे में बताया और यह समझाया कि किस प्रकार जन सहयोग से विद्यालय को आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने विद्यालय विकास में समुदाय के योगदान की महत्ता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
सचिव रामेश्वर लाल सेन ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आठ विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। दिव्यांग जनों के अभिभावकों ने भी इस प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी की। विद्यालय के ही शिक्षक योगेश कुमार सिंधी ने दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के विषय में विचार व्यक्त किए।
प्रशिक्षण में उप प्रधानाचार्य सुभलक्ष्मी माहेश्वरी ने SMC के महत्व को उजागर करते हुए अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में दीपक वैष्णव, रवि शर्मा, संजय धीया, आशा वैष्णव और राकेश टाक ने भी सहयोग प्रदान किया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज