वृद्धावस्था पेंशन का लंबित सत्यापन पूरा, घिसी तेली को मिला लाभ
राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन शुक्रवार को भिनाय की ग्राम पंचायत देवलियाकलां के अहिर मोहल्ला में हुआ। शिविर में प्रार्थी घिसी तेली ने शिविर प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत कराया कि वे पिछले काफी समय से अपनी वृद्धावस्था पेंशन का वार्षिक सत्यापन नहीं करवा पा रही है। प्रार्थी घिसी तेली ने बताया कि उनका आईरिस एवं फिंगरप्रिंट स्केन नहीं हो पा रहा और ना ही मोबाइल पर ओटीपी के द्वारा सत्यापन हो पा रहा है। इसके कारण पेंशन चालू करवाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शिविर प्रभारी ने मौके पर ही विभागीय आईडी से प्रार्थी का सत्यापन करवाकर पेंशन चालू करवायी गई। इस शिविर से लाभान्वित होकर प्रार्थी ने बताया कि पेंशन से उनकी आजीविका और खुद का खर्च निकालने में सहयोग मिलेगा। इसके लिए प्रार्थी ने माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल और शिविर प्रभारी का धन्यवाद व्यक्त किया।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज