अवैध उपयोग पर रसद विभाग की कार्रवाई, 3 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर जब्त
अजमेर, 12 दिसम्बर। रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग को रोकने के लिए शुक्रवार को घरेलू गैस सिलेण्डर की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जांच दल ने दरगाह बाजार स्थित सल्तनत रेस्टोरेन्ट से 3 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए। जिला रसद अधिकारी मोनिका जाखड ने बताया कि फर्म द्वारा किया गया यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है तथा संबंधित प्रकरण आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6ए के अंतर्गत जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। कार्रवाई में प्रवर्तन अधिकारी सुनीता शर्मा, प्रवर्तन निरीक्षक महेन्द्र कुमार यादव और मुकेश कुमार बुगालिया जांच दल में शामिल रहे।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज