Trending News

उर्स की शुरुआत पर जिला प्रशासन ने पेश की चादर, शांतिपूर्ण आयोजन की दुआ

:: Editor : Omprakash Najwani :: 18-Dec-2025
:

अजमेर, 18 दिसम्बर। ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स की शुरुआत पर गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने चादर व अकीदत के फूल पेश कर उर्स के शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन की दुआ मांगी। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, अजमेर रेंज महानिरीक्षक राजेंद्र सिंह, जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, नगर निगम आयुक्त देशल दान, डॉ. अजेय सिंह, डॉ. नेहा राजपूत, मेला मजिस्ट्रेट नरेंद्र कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि उर्स के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग 24 घंटे चाक-चौबंद रहकर ड्यूटी कर रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई है, ताकि उर्स शांतिपूर्वक संपन्न हो और सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियां भली-भांति निभाएं। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि परंपरा के अनुसार इस बार भी जिला प्रशासन ने दरगाह में चादर चढ़ाई है और देश में प्रेम व भाईचारा बना रहे तथा उर्स शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए दुआ की गई है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News