Trending News

मेगा रैली के नारे विवाद पर कांग्रेस का पलटवार, आरोप निराधार बताए

:: Manohar lal Chopra :: 15-Dec-2025
:

कांग्रेस ने उसकी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर धमकी दिए जाने के भाजपा के आरोपों को निराधार करार देते हुए सोमवार को कहा कि राजनीतिक विरोधियों पर अभद्र टिप्पणियां करना उसकी परंपरा नहीं है। पार्टी ने आरोप लगाया कि सत्ता रूढ़ दल इस मुद्दे को लेकर संसद में तमाशा करना चाहता है।

भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस का असली मकसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को “खत्म करना” है। यह आरोप दिल्ली में कांग्रेस की मेगा रैली के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा विवादित नारे लगाए जाने के बाद सामने आया। न्यूज़ एजेंसी IANS द्वारा साझा किए गए विज़ुअल्स में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते और यह कहते हुए दिखाई दिए कि उनका शासन खत्म हो जाएगा।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि रैली की बड़ी सफलता के बाद भाजपा यह नाटक कर रही है, जो पूरी तरह निराधार है। उन्होंने कहा कि रैली में जिस तरह का उत्साह देखने को मिला, वैसा पिछले कई वर्षों में नहीं देखा गया। वेणुगोपाल ने कहा कि किसी भी कांग्रेस नेता ने इस तरह की कोई टिप्पणी नहीं की और लाखों लोगों की मौजूदगी वाली रैली में राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अभद्र और अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस की परंपरा नहीं है।

इस बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कथित रूप से दी गई “धमकी” के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस मुद्दे को लेकर भाजपा सदस्यों ने संसद के दोनों सदनों में हंगामा भी किया।

केसी वेणुगोपाल ने दावा किया कि भाजपा नेताओं द्वारा संसद में इस्तेमाल की गई भाषा सबके सामने है और कांग्रेस के ऐसे संस्कार नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष इस तरह के मुद्दे उठाकर संसद की कार्यवाही को बाधित करना चाहता है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News