राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर अजमेर में जागरूकता कार्यक्रम, डिजिटल शिकायत निवारण पर जोर
अजमेर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर आज जिला कलेक्ट्रेट सभागृह में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को उपभोक्ता अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भवर सिंह राठौड़, संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी और भावना दयाल, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान अधिकारी उपस्थित रहे। किशनगढ़ से आए अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संघठन के जॉइंट सेक्रेटरी राजेंद्र सिंह भिंडर ने कहा कि उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी या शोषण की स्थिति में कानूनी कदम उठाने से डरना नहीं चाहिए।
अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संघठन के जनरल सेक्रेटरी संजय गर्ग ने शिकायत निवारण प्रक्रिया और डिजिटल युग में सुरक्षित खरीददारी को लेकर जानकारी दी। महिला जिला अध्यक्षा नीता मेहरा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि डिजिटल माध्यम से शिकायत निवारण की व्यवस्था से न्याय प्रक्रिया सरल, तेज और पारदर्शी बनती है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और डिजिटल न्याय का अधिक से अधिक उपयोग करने की शपथ ली।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज