सदर बाजार में बहुमंजिला इमारत में आग, दमकल ने रात 1.45 बजे काबू पाया
दिल्ली के सदर बाजार में पुलिस थाने के पास स्थित एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार देर रात आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार, रात 9.23 बजे आग की सूचना मिली थी। इमारत में कई गोदाम होने के कारण आग तेजी से फैल गई।
शुरुआत में दमकल के तीन टैंकर और पानी का एक टैंकर मौके पर भेजा गया। इसके बाद रात 9.42 बजे अतिरिक्त दो पानी के टैंकर भी भेजे गए। अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित पॉलीथीन गोदाम और तीसरी मंजिल पर प्लास्टिक की बोतलों के भंडारण क्षेत्र तक फैल चुकी थी।
करीब 100 वर्ग गज में बनी इस इमारत में भूतल के अलावा तीन मंजिलें हैं। दमकल कर्मियों ने लगातार प्रयास कर रात 1.45 बजे आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इमारत में शीतलन (कूलिंग) का काम अभी भी जारी है ताकि किसी प्रकार की पुनः आग न भड़क सके।
Latest News
Thu-08-Jan - 78वें सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक, अजमेर से होगी व्यापक जनभागीदारी
Mon-15-Dec - टेलीग्राम पर बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का आरोप, मेरठ के युवक पर मामला दर्ज